Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » मनीष मल्होत्रा ने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस, सोशल मीडिया पर की लॉन्च की घोषणा

मनीष मल्होत्रा ने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस, सोशल मीडिया पर की लॉन्च की घोषणा

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): फैशन डिजाइनर और कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट मनीष मल्होत्रा ने शुक्रवार को अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च की घोषणा कई। उन्होंने कहा कि यह पूरे भारत से अलग-अलग आर्टिस्टिक वॉयस को बढ़ावा देगा।

मनीष ने सोशल मीडिया पर एक न्यूज पोस्टर साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “बचपन से ही मेरे मन में कपड़ों, रंगों और फिल्मों के प्रति एक निश्चित आकर्षण रहा है। मैं फैब्रिक, टेक्सचर्स और म्यूजिक से आकर्षित था और भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने की लालसा से हर फिल्म देखता था। कपड़ों के प्रति आकर्षण ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने और फिर कई सालों के बाद अपना लेबल शुरू करने के लिए प्रेरित किया।”

मनीष ने कहा, “आज फिल्मों में तीन दशकों तक रहने के बाद मैं आपके लिए स्टेज5 प्रोडक्शन प्रस्तुत कर रहा हूं। एक कंपनी जो हर जगह से अलग-अलग आर्टिस्टिक वॉयस को बढ़ावा देगी। ऐसे डायरेक्टर्स, राइटर्स, आर्टिस्ट के साथ कोलैबोरेट करेगी, जो न केवल टैलेंटेड है बल्कि यूनिक विजन भी रखते हैं।”

उनके इस पोस्ट पर कई सेलिब्रेटीज ने कमेंट किया। कृति सेनन ने कहा, “बधाई हो मनीष! आप इतने लंबे समय से इस बारे में बात कर रहे हैं! आपको नए चैप्टर की शुभकामनाएं।” करण जौहर ने कहा, “बधाई हो मनीष!!!!!! एक रोमांचक नई जर्नी शुरू हुई!!!”

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd