मुकेरिया/इंद्रजीत वारिक्य : 17 सितंबर शाम 4 बजे एक आदमी रोशन लाल पुत्र दुर्गा दास गांव बढ़ालीयाँ जो कि बढ़ालीयाँ के पास नहर के किनारे मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था उसे अचानक चक्कर आया और उसका ब्लड प्रेशर कम हो गया। अचानक वह नहर में गिर गया और उसे तैरना नहीं आता था वह गहरे पानी में बहता हुआ चला गया। अचानक पुरानी पेंशन बहाल संघर्ष कमेटी के जुझारू साथी मास्टर अनिल कुमार सपुत्र सूबेदार ठाकुर मस्तराम जोकि सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सहोड़ा डडियाल में अपनी अध्यापन सेवाएं निभा रहे हैं ओर अपने परिवार सहित तलवाड़ा से अपने गांव सवार आ रहे थे ।
मास्टर अनिल कुमार ने अचानक देखा कि दो लडके भागते हुए उनकी गाड़ी की तरफ आये उन्होंने हाथों में अपनी पैंट की बेल्ट पकड़ी हुई थी ओर अनिल कुमार को कहने लगे के नहर में एक व्यक्ति डूब रहा है जल्दी से गाड़ी से निकल कर जब मास्टर ने देखा तो वह व्यक्ति नहर में काफी गहरे पानी में डूब रहा था। मास्टर ने नहर में छलांग लगाकर उस डूबते व्यक्ति को पकड़ कर सीडीओ के पास ले आए। उन दो लडक़ों की सहायता से रोशन लाल को नहर के बाहर निकाला गया। नहर पर एकत्रित हुए लोगो ने मास्टर अनिल कुमार का दिल से धन्यवाद किया।
|