जालंधरण(सौरभ खन्ना)- हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचकर लगातार विवादों में चल रहे मास्टर सलीम ने शुक्रवार को गीता मंदिर मॉडल टाउन जालंधर में माफी मांगी। शिवसेना टकसाली चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी ने देवी मां चिंतपूर्णी के खिलाफ बोलने वाले मास्टर सलीम का डटकर विरोध किया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों की देखरेख में मास्टर सलीम को गीता मंदिर मॉडल टाउन में महामाई के आगे माफी मांगी पड़ी। मास्टर सलीम ने शिव सेना टकसाली चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी को गले लगाया और गलती का एहसास किया। मास्टर सलीम महामाई के आगे प्रण किया कि वह आगे से ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। सुनील कुमार बंटी ने कहा कि अगर आगे से ऐसी कोई गलती मास्टर सलीम करते हैं तो दोबारा ऐसी गलती कभी माफ नहीं की जाएगी। बता दें मास्टर सलीम माता चिंतपूर्णी के दरबार में भी माफी मांग आए हैं और पटियाला के प्रसिद्ध माता काली के मंदिर भी अपनी माफी मांग आए हैं और अब जालंधर के गीता मंदिर मॉडल टाउन में महामाई के आगे माफी मांगी और भगवान शिव भोले का आशीर्वाद लिया और उनके आगे भी माफी मांगी। इस मौके हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्ना, प्रधान विपिन सभरवाल, प्रधान चेतन हांडा, रोहित पाठक , भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना के प्रधान गोरा गिल, शिवम पाठक, हिंदू नेता ललित बब्बू आदि मौजूद थे।
|