Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » नशे के खिलाफ मीडिया ने पुलिस का किया समर्थन

नशे के खिलाफ मीडिया ने पुलिस का किया समर्थन

गुरदासपुर/उत्तम हिंदू न्यूज : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से नशे के खिलाफ दिए गए कड़े निर्देशों के बाद पंजाब पुलिस की ओर से इस पर लगातार काम किया जा रहा है । जिसके चलते शुक्रवार दोपहर गुरदासपुर इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के सदस्यों ने एसएसपी दयामा हरीश कुमार से मुलाकात की। जिसमें सीनियर पत्रकार बालकृष्ण कालिया ने अधिकारी को बताया के पंजाब पुलिस की ओर से लगातार नशे के खिलाफ काम किया जा रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पत्रकार बंधु भी पुलिस की इस महीने में कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे। जिसके बाद एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के दैत्य से बचाने के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। सीनियर पत्रकार विनोद गुप्ता ने बताया के दसवीं 11वीं में 12वीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को अगर अब से ही नशे के खिलाफ जागरूक किया जाए तो आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकता है। पुलिस विभाग की ओर से नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ऐसे लोगों का इलाज करवाया जाएगा, जो नशा छोडऩे के लिए इच्छुक है। इसमें सिविल प्रशासन पुलिस अधिकारी व पत्रकार बंधु भी अपनी पूरी अहम भूमिका निभाएंगे। बैठक के दौरान और भी अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर पत्रकार जितेंद्र सिंह औलख, हरीश कक्कड़, हरजिंदर सिंह, कंवलप्रीत सिंह, बलजीत सिंह लंब, गुरप्रताप सिंह,अविशाल कुमार मुन्ना , दमनप्रीत सिंह, रोहित महाजन,शिवा नैयर डीएसपी सुखपाल सिंह अमित पंडोरी आदि पत्रकार उपस्थित थे।

GNI -Webinar
You Might Be Interested In

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd