जालंधर/सौरभ खन्ना
ऊंची चोटियों को फतेह करने वाली सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस की छात्रा मीनू को ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सम्मान चिन्ह और 20 हजार रुपए की स्कालरशिप के साथ सम्मानित किया। अनिल चोपड़ा ने बताया कि मीनू सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन की बीपीएड पहले वर्ष की छात्रा है और अब तक देश एवं विदेशों के अनेकों ऊंची पहाडिय़ों की चोटियों को फतेह कर चुकी हैं और पंजाब की तरफ से माऊंट एवरेस्ट के लिए तैयारी कर रही है। मीनू ने कहा कि उसका बचपन से माऊंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा देश का नाम रौशन करने का सपना था, जिसके लिए अब वह पूरी मेहनत और लग्न से तैयारी कर रही है।
|