Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » सदन में जनहित से जुड़े मुद्दे ही उठाएं सदस्य : पठानियां

सदन में जनहित से जुड़े मुद्दे ही उठाएं सदस्य : पठानियां

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सभी सदस्यों से रचनात्मक सहयोग की अपील की –
शिमला/ऊषा शर्मा : हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक के दौरान सता पक्ष तथा प्रतिपक्ष के सभी माननीय सदस्यों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की।
आज विधानसभा सचिवालय में अपराह्न 2:30 बजे सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री, हर्षवर्धन चौहान तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा भी मौजूद थे। इस अवसर पर श्री पठानिया ने कहा कि वह अपने दायित्व के बारे में पूरी तरह वाकिफ है तथा उनका सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे सत्र के संचालन में अपना भरपूर सहयोग दें व सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुददों को उठाने के लिए करें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा लोकतन्त्र के मन्दिर हैं और हिमाचल प्रदेश विधानसभा की अपनी एक उच्च परम्परा तथा गरिमा है। उन्होंने सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध किया कि वे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा में भाग लें तथा मंथन से हल निकालने का प्रयास करें।
श्री पठानिया ने इस अवसर पर सोमवार को सदन में लाए जाने वाले विषयों पर जानकारी दी तथा कहा कि वे सभी माननीय सदस्यों को चर्चा का भरपूर समय देंगे तथा जो भी विषय जनहित तथा प्रदेश हित में होंगे उस पर वह अवश्य चर्चा करवाएंगे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd