बरनाला/लक्ष्य गोयल,राजीव कुमार : गत दिनों आर.बी.आर सैकशन पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों की समीक्षा करने हेतू मंडल रेल प्रबंधक (अंबाला मंडल) श्री मनदीप सिंह भाटिया अपनी टीम सहित बरनाला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस अवसर पर बरनाला जर्नलिस्ट एसोसिएशन और व्यापार मंडल बरनाला के चेयरमैन श्री रामशरण दास गोयल ने रेलवे से संबंधित क्षेत्र की प्रमुख मांगें मंडल रेल प्रबंधक के सम्मुख रखी। जिसे मंडल रेल प्रबंधक ने गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया।
|