Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » स्कूल के नजदीक सडक़ का निर्माण करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

स्कूल के नजदीक सडक़ का निर्माण करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फगवाड़ा/शिव कौड़ा : कमला नेहरू पब्लिक स्कूल चक्क हकीम के बाहर करीब 150 फुट लंबी सडक़ जोकि काफी समय से दयनीय दशा में है, उस खस्ताहाल सडक़ के पुर्ननिर्माण की मांग को लेकर आज स्कूल प्रबंधकों, ब‘चों के अभिभावकों और गांव की पंचायत ने पी.डब्ल्यू.डी. एंड बीआर एवं ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के नाम एक ज्ञापन आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला एस.सी. विंग के प्रधान संतोष कुमार गोगी को सौंपा। अभिभावकों ने बताया कि सडक़ पर मिट्टी बहुत उड़ती है और सडक़ की हालत भी खराब है जिस कारण ब‘चों के चोट लगने का खतरा बना रहता है। बरसात में पानी और कीचड़ कई दिनों तक जमा रहने करके यहां से गुजरना बहुत कठिन हो जाता है। संतोष कुमार गोगी ने जहां इस सडक़ की हालत सुधारने का भरोसा दिया। वहीं उन्होंने कहा कि रिवायती पार्टियों ने केवल विकास का झूठा ढिंढारा ही पीटा है क्योंकि जहां स्कूल, अस्पताल या रिहायशी कालोनी हो वहां सडक़ों, बिजली, पानी अथवा सीवरेज जैसी प्राथमिक सुविधाओं का प्रबंध करना हर सरकार का पहला कत्र्वय है। उन्होंने समूह फगवाड़ा वासियों से अपील कर कहा कि गांवों और शहरी वार्डों में जरूरी विकास की समस्याओं को उनके ध्यान में लाया जाये ताकि जन हित में काम करने वाली भगवंत मान सरकार से सभी समस्याओं का उपयुक्त हल करवाया जा सके। इस दौरान हरप्रीत सिंह सोनू ने संतोष कुमार गोगी के समाज सेवा के प्रति ज’बे की प्रशंसा कर कहा कि वे सही मायने में जनता की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक, गांव चक्क हकीम की पंचायत के सदस्य और ब‘चों के माता-पिता उपस्थित थे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd