Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का राष्ट्रीय एकता दिवस पर समापन

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का राष्ट्रीय एकता दिवस पर समापन

-एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना से गूंज उठा कर्तव्य पथ

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): व्यापक जनभागीदारी पहलों में से एक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का आज नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक उत्सव में स्वयंसेवकों ने भारत के कोने-कोने से लाई गई ‘माटी’ को अमृत कलश में डाला। इस कार्यक्रम से आज़ादी का अमृत महोत्सव का भी समापन हो गया।

30 और 31 अक्टूबर को दो दिवसीय भव्‍य समापन में भाग लेने के लिए 7,000 प्रखंडों के 20,000 से अधिक स्वयंसेवक भारत के 6 लाख से अधिक गांवों से लाई गई मिट्टी और चावल लेकर नई दिल्ली में एकत्रित हुए। अनेक प्रतिभागियों ने अपने-अपने राज्यों के पारंपरिक परिधान पहन रखे थे। जब इन प्रतिभागियों ने हाथ में कलश लेकर मार्च किया, तो कर्तव्य पथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना से गूंज उठा।

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान उन वीरों और वीरांगनाओं के प्रति श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। 9 अगस्त, 2023 को अगस्त क्रांति दिवस पर शुरू किए गए इस अभियान में शिलाफलकमों पर बहादुरों के नाम अंकित करके समर्पित करने जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं। इन बहादुरों में स्वतंत्रता सेनानी, रक्षा कर्मी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस के कर्मी शामिल थे, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अन्य गतिविधियों में पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेना, स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाकर अमृत वाटिका का निर्माण करना और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों (वीरों का वंदन) का अभिनंदन और सम्मान करना शामिल था।

36 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों में 2.3 लाख से अधिक शिलाफलकमों के निर्माण के साथ यह अभियान एक जन आंदोलन बन गया है। इस अभियान में लगभग चार करोड़ पंच प्रण प्रतिज्ञा सेल्फी अपलोड की गईं, देशभर में 2 लाख से अधिक ‘वीरों का वंदन’ कार्यक्रम आयोजित किए गए; 2.36 करोड़ से अधिक स्वदेशी पौधे लगाए गए और देशभर में वसुधा वंदन थीम के तहत 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं बनाई गईं।

जन भागीदारी की भावना में, देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई गतिविधियां एवं समारोह आयोजित किए गए। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल है, जिसमें पूरे भारत से मिट्टी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाया गया। देश के हर हिस्से से लाई गई मिट्टी से नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd