चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मंगलवार को पंजाब भवन में जल संसाधन विभाग में नए चुने गए 68 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन क्लर्कों में 42 जल संसाधन विभाग और 26 पंजाब जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास निगम में भर्ती किए गए हैं। मंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरी तनदेही से काम करें ताकि सरकारी दफ्तरों में लोगों के विश्वास को और बढ़ाया जा सके। मीत हेयर ने कहा कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में सरकार ने केवल एक साल में 29 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। पंजाब सरकार युवाओं को पहल के आधार पर रोजगार दे रही है।
|