Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कनाडा से छात्रों की वापसी पर केंद्र को लिखा पत्र

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कनाडा से छात्रों की वापसी पर केंद्र को लिखा पत्र

चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कनाडा से जबरन वतन वापसी का सामना कर रहे करीब 700 छात्रों का मसला हल करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। जयशंकर को लिखे पत्र में धालीवाल ने इस मुद्दे पर उनसे मिलने का समय भी मांगा है।

धालीवाल ने कहा कि कनाडा में करीब 700 भारतीय छात्र निर्वासन का सामना कर रहे हैं। क्योंकि उस देश के अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों का प्रवेश प्रस्ताव पत्र नकली पाया है। यह मामला मार्च में तब सामने आया जब इन छात्रों ने कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन किया। ये 700 छात्र निर्दोष हैं और जालसाजों के गिरोह द्वारा धोखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन छात्रों को निर्वासित नहीं किया जाना चाहिए और उनके वीजा पर विचार करते हुए वर्क परमिट दिया जाना चाहिए।

धालीवाल ने पंजाब के लोगों से भी अपील की कि विदेश जाने या अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजने से पहले कॉलेज की डिटेल और ट्रैवल एजेंट का रिकॉर्ड जरूर चेक कर लें। कुलदीप सिंह ने कहा कि मानवीय तस्करी सम्बन्धी ऐसी घटनाएं न घटें, इसलिए देश के कानून सख़्त होने चाहिएं। उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया में फांसी की सज़ा प्राप्त नौजवानों का केस 26 जून से फिर शुरू हो रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस केस में से दोनों नौजवान बरी होंगे। विदेश मंत्रालय ने इस संबंधी सूचना बीते दिनों हमारे साथ सांझा की थी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd