मिर्जापुर (उत्तम हिन्दू न्यूज): उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गंगा नदी के बाबा घाट पर शनिवार को सुबह स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के बाद डूब कर दो किशोरो की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के वासलीगंज मोहल्ला निवासी राज केसरवानी का पुत्र शुभ (15 वर्ष) व गोविंद केसरवानी का पुत्र आर्यन केसरवानी (15 वर्ष) सुबह लगभग छह बजे तिवराने टोला मोहल्ले के बाबा घाट पर स्नान कर रहे थे। शुभ और आर्यन अचानक गहरे पानी में चले गये। दोनों को ठीक से तैराना नहीं था, इस कारण से वे डूब गये।
घाट पर मौजूद लोगों के शोर करने पर स्थानीय लोग बचाव के लिए पानी में उतरे तब दोनों लापता हो चुके थे। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों के शव बरामद कर लिये। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Mirzapur: Two youths died due to drowning in the Ganges
|