Monday, September 25, 2023
ई पेपर
Monday, September 25, 2023
Home » मोबाइल फोन बना मौत की वजह: महिला ने पुत्र-पुत्री सहित खाया सल्फास, मां-बेटी की मौत

मोबाइल फोन बना मौत की वजह: महिला ने पुत्र-पुत्री सहित खाया सल्फास, मां-बेटी की मौत

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

लखनऊ(उत्तम हिन्दू न्यूज)- उत्तरप्रदेश से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल की वजह से महिला ने अपने पुत्र और पुत्री को जहर देने के बाद खुद भी जहर निगल लिया। जानकारी के अनुसार यूपी के ललितपुर स्थित गोविंद सागर के पास मथुरा नगर निवासी वैष्णवी (25) ने रविवार की दोपहर सल्फास का सेवन कर लिया और अपने दोनों बच्चों छह वर्षीय वैशाली व ढाई वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ अब्बू को भी सल्फास का सेवन करा दिया।

तीनों की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वैष्णवी व वैशाली को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटू की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। जहर खाने का कारण पति से मोबाइल को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd