Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » मोदी 16 जून को धर्मशाला आयेंगे, प्रशासन तैयारियों में जुटा

मोदी 16 जून को धर्मशाला आयेंगे, प्रशासन तैयारियों में जुटा

शिमला (उत्तम हिन्दू न्यूज)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला आएंगे। मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांगड़ा जिला उपायुक्त निपुण जिंदल ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री मोदी 16 जून को मुख्य सचिवों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बैठक का आयोजन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में किया जाना प्रस्तावित है। जिंदल ने कहा कि मोदी के प्रवास के दौरान प्रबंधों के लिए विभिन्न कमेटियां भी गठित की गई हैं ताकि बेहतर व्यवस्थाएं हो सकें। स्टेडियम में बैठक स्थल पर भी उचित प्रबंध करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक
दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मोदी और अन्य अतिथियों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की जा रही हैं जिसे स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से भी प्रधानमंत्री कार्यालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर सुरक्षा-व्यवस्था की जायेगी। इंतजामों का आकलन करने के लिए शीघ्र एसपीजी की टीम भी धर्मशाला का दौरा करेगी। उसी के आधार पर आवश्यक खाका भी तैयार किया जाएगा। बैठक के बाद जिंदल तथा पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण भी किया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd