कोलंबो (उत्तम हिन्दू न्यूज)-एक दिवसीय इतिहास में भारत को सबसे बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर सात ओवर के स्पेल में एक के बाद एक छह विकेट चटका कर श्रीलंका की पारी को तहस नहस कर डाला। सिराज को प्यार करने वालों ने उनको ‘मियां मैजिक’ के उपनाम से काफी पहले नवाजा था जिसको सही मायनों में आज चरितार्थ करते हुये सिराज ने श्रीलंका को उनके ही घर में सबसे बड़ी शिकस्त झेलने पर मजबूर कर दिया।
भारतीय टीम को लगभग 61.68 लाख रुपये इनाम के रूप में मिले हैं। वहीं, उपविजेता श्रीलंका को भी लगभग 30 लाख रुपये की धनराशि मिली है।
रवींद्र जडेजाः 3000 डॉलर (2.49 लाख) बेस्ट कैच ऑफ द मैच
मोहम्मद सिराजः 5000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) और ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच (सिराज ने अपना इनाम मैदानकर्मियों को डोनेट कर दिया)
कुलदीप यादवः 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये) प्लेयर ऑफ द सीरीज (कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट शामिल हैं)
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने के बाद सिराज एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट लेने वाले चौथे सबसे तेज भारतीय बन गए। उन्होंने पारी के अपने दूसरे ही ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए चार विकेट लेकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया। सिराज ने चौथे ओवर में पथुन निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका और धनंजय डी सिल्वा को आउट कर श्रीलंका को 12/5 के स्कोर पर जमीन दिखा दी। छठे ओवर में भी सिराज ने कप्तान दासुन शनाका को खूबसूरती से क्लीन बोल्ड किया जबकि तेज इनस्विंगर से कुसल मेंडिस को भी आउट किया, जिन्होंने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया मालामाल हो गई है।
|