अमृतसर/दीपक मेहरा : राष्ट्रीय नौजवान सोशल एंड स्पोट्र्स सोसाइटी के धार्मिक यूनिट एकनूर सेवा ट्रस्ट की तरफ से मासिक बस यात्रा के तहत भक्तों को मंदिर माता चिंतपुरनी (हिमाचल प्रदेश), मंदिर शिवबाड़ी के दर्शन करवाए गए। मजीठा रोड अमृतसर से जयकारों की गूंज के बीच भाजपा नेत्री रीना जेतली व छोटी कन्या के द्वारा यात्रा को करवाना किया गया। यात्रा के दौरान धार्मिक गायक शैली सिंह, नवदीप शर्मा,अश्विनी शर्मा, रविंदर रानो,लवलीन वड़ैच,आशु के द्वारा महामाई की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों को निहाल किया गया। संस्था के अध्यक्ष अरविंदर वड़ैच ने कहा के ट्रस्ट द्वारा पिछले 9 वर्षों से संगतो को दर्शन करवाएं जा रहे हैं। प्रभु इच्छा के चलते यात्रा लगातार जारी रहेगी। इस अवसर पर डा.नरेंद्र चावला,राजेश सिंह जोड़ा, बलवीर भसीन काका, जितेंदर अरोड़ा,रजिंदर शर्मा,धीरज मल्होत्रा,लवलीन बड़ैच,जतिन नन्नू,रमेश चोपड़ा,दलजीत शर्मा, राहुल शर्मा,दीपक सभरवाल,हरमिंदर सिंह, विकास भास्कर,रॉयलराज सिंह,अर्जुन मदान,जितेंद्र सिंह,मंनन कपूर,कोमल, शिवम,पवित्रजोत,मंगू ढोली,युवराज,दामिनी, अकाशमीत द्वारा भी सेवाएं भेट की गई।
|