नाभा/अशोक सोफत : नाभा मे छीनाझपटी की वारदाते दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है लेकिन लगता है कि प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा ऐसी ही एक घटना नाभा के माडल स्कूल रोड़ के नजदीक दो लुटेरो की और से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मृत्क एसपी अवतार सिंह भुल्लर की पत्नी व मृत्क डीएसपी गगनदीप सिंह भुल्लर की माता से घर के बाहर से जबरदस्ती पर्स छीन कर रफूचक्कर हो गए। पर्स में करीब 17 हज़ार रूपए की नकदी थी जोकि बैक से निकलवाई गई थी। यह सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई। लुटेरो की चप्पले भी घर के बाहर ही रह गई। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। इस मौके पर मृत्क एस पी की पत्नी परमजीत कौर भुल्लर ने बताया कि में अपनी रिशतेदार के साथ बैंक में से पैसे निकलवा कर ई-रिक्शा से घर वापिस आई तो दो मोटरसाइकिल सवार मेरा पिछा करते घर के पास पहुंचे जब मैं ई रिक्शा से बाहर निकली तो एक लुटेरे ने झपट मार कर मेरा पर्स छीन कर भागने में कामयाब हो गया जिसमें करीब 17 हज़ार रूपए की नकदी थी। इस मौके कोतवाली पुलिस जांच करे रहे अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि हमारे पास परमजीत कौर भुल्लर की और से शिकायत आई है। इस संबधी सीसीटीवी की सहायता से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है व जल्द ही इनको गिरफतार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
|