Thursday, December 7, 2023
ई पेपर
Thursday, December 7, 2023
Home » सांसद ने केंद्र सरकार की नौ साल की गतिविधियों और योजनाओं का किया बखान

सांसद ने केंद्र सरकार की नौ साल की गतिविधियों और योजनाओं का किया बखान

लोकतंत्र में पंचायत इकाई सबसे महत्वपूर्ण, बीडीसी सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग में बोले डा. राजीव बिंदल
बीबीएन/किशोर ठाकुर : जिला सोलन पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार को अमरावती बद्दी में जिला अध्यक्ष रतन पाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया। उन्होंने अपने अंतिम एवं तृतीय समापन सत्र में जिला के बीडीसी सदस्यों से संवाद किया और कहा कि विकास में बीडीसी सदस्यों का अहम रोल है तथा लोकतंत्र में पंचायत यह इकाई सबसे महत्वपूर्ण है। बिंदल ने आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित सगठन है और सगठन में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो पंचायत इकाइयों के माध्यम से निकल कर महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुए। इस कारण आप सभी सदस्य राष्ट, निर्माण में अहम भूमिका निभाते हुए समाज की सेवा के लिए तत्पर रहे। इतिहास में पहली बार हुआ कि चुने हुए प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग भाजपा ने करवाए।
प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र में सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्र सरकार की साढ़े नौ साल की गतिविधियों और योजनाओं का विस्तार से बखान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाए।
वर्ग में प्रथम सत्र में भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने भाजपा का इतिहास और विकास पर चर्चा की तथा बताया कि भारत की आजादी के आंदोलन के बाद 21 अक्तूबर 1951 को स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में जनसंघ की स्थापना हुई और एक ऐसे वर्ग ने देश में शासन किया जिसके चलते भारत बहुत तरह से पिछड़ा। कई उतार-चढ़ाव देश में आए। देश ने आपातकाल जैसा काला अध्याय भीं देखा। लेकिन पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और अब साढ़े नौ साल का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पूरे विश्व में पहचान बनाई। जिला अध्यक्ष रतन पाल सिंह ने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना भी रक्षी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक परमजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री भाजपा बिहारी लाल शर्मा, महिला मोर्चा जिला प्रधान ठाकुर इंदु वैध , पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप,राज्य सचिव डेजी ठाकुर , लखविंदर राणा,गोविंद राम कश्यप,विनोद चंदेल, रमेश ठाकुर,आशु तोष वैध,श्री कांत, भरत साहनी,,संजीव टिका,अमर चंद,गुरमेल चौधरी,सत्या पांडेय,,मान सिंह मेहता,मदन मोहन मेहता,मनोहर ठाकुर,राकेश ठाकुर,मदन ठाकुर,ममता भारद्वाज, शालिनी शर्मा, विधि चंद राणा नारायण दास, कश्मीरी लाल, नारायण दास,राजसंधु,खुश देव, दिनेश शर्मा, नरेंद्र चौधरी,संजीव ठाकुर, वीरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

इन बीडीसी ने भाग लिया
चेयरमैन जमुना ठाकुर,प्रेम चंद,जसविंद्र,पुष्पिंदर कौर ,सुदामा दरोच, दाता राम,लीलता,नीलम,किरण,अनीता,लक्ष्मी ठाकुर,भीम सिंह,मदन मोहन मेहता,अमर लाल,कमलेश ठाकुर,नरेश कुमार,प्रेम चंद,सुरिंदर कुमारी,जसबीर कौर,भगवान दास,लीला देवी,राजिंद्र कुमार,मनीष कुमार,तरन जीत कौर,भूपेश कुमार,विकास चंद,शांति देवी, मंजीत, बलदेव सिंह,पूर्णिमा शर्मा, सुषमा,चंचला, लता, विजय ठाकुर हाजिर रहे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd