अंबाला (उत्तम हिन्दू न्यूज): हरियाणा में एमएसपी की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। हर जिले से किसान सड़कों पर उतरना शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में टोल प्लाजा पर अपने ठिकाने बनाने शुरू कर दिए हैं। मामला कुरुक्षेत्र से सूरजमुखी की खरीद से शुरू हुआ था। लेकिन अब किसान एमएसपी की मांग पर अड़ गए हैं।
सूरजमुखी की फसल की सरकारी खरीद न होने को लेकर किसानों का बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रहा इस दौरान सुबह अंबाला साहा मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के बैनर तले दर्जनों किसान मार्ग के बीच में रास्ता रोककर बैठ गए। उन्होंने काफी देर तक रास्ते को रोके रखा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मामले की भनक लगते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और पहले तो किसानों को समझाने का प्रयास किया गया।
|