Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » नादौन के अर्पित चौधरी का प्रदेश विधानसभा बाल सत्र के लिए हुआ चयन, राज्य की विधानसभा का करेंगे संचालन

नादौन के अर्पित चौधरी का प्रदेश विधानसभा बाल सत्र के लिए हुआ चयन, राज्य की विधानसभा का करेंगे संचालन

नादौन(उत्तम हिन्दू न्यूज)- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन का प्लस वन का अर्पित चौधरी पुत्र सुनील कुमार निवासी गांव बेला 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर की अध्यक्षता में राज्य ऐतिहासिक बाल सत्र का साक्षी बनने जा रहा है। इस विशेष सत्र के लिए देश भर से 68 बच्चों का चयन किया गया है, जिसकी प्रक्रिया कुल तीन माह चली थी। अब यह “बाल प्रतिनिधि” बाल मुद्दों पर अपनी आवाज़ शिमला स्थित विधानसभा भवन में मुखर करते नज़र आएंगे। हमारे नादौन के लिए यह गर्व की बात होगी, क्योंकि राजकीय बाल वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे अर्पित का चयन भी इस सत्र के लिए किया गया है।

अर्पित ने अपनी एन्ट्री डिजिटल बाल मेला को भेजी थी जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के लिए अपने दावेदारी पेश की। उन्होंने पहला सुख़ निरोगी काया को बताया है साथ ही अर्पित ने बताया की यदि मै स्वास्थ्य मंत्री बनता हु तो देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने का पूर्ण प्रयास करगे।

अब “विश्व बाल श्रम निषेध दिवस” के अवसर पर वह अपने इस मुद्दे को सत्र में सरकार और समाज के सामने रखेंगी। बता दें कि इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह, शामिल होंगे। इतना ही नहीं नेता-प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, समस्त कैबिनेट और विधानसभा सदस्य भी सत्र में शिरकत करेंगे। इस सत्र की ख़ास बात यह होगी की बच्चे ही मुख्यमंत्री, नेता-प्रतिपक्ष, स्पीकर समेत सभी पदों की भूमिका निभाते हुए एक दिन के लिए राज्य की विधानसभा का संचालन करेंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd