फाजिल्का (उत्तम हिन्दू न्यूज): नागालैंड सरकार का डियर 500 मंथली ड्रा 29 अप्रैल 2023 को निकाला गया। टिकट नंबर 249092 प्रथम पुरस्कार 2.50 करोड़ का निकाला गया जो रूप चंद लॉटरी फाज़िल्का द्वारा बेची गई टिकट में लगा।
दूसरे नंबर पर दस-दस लाख के पुरस्कार लुधियाना के स्टॉकिस्ट संजय एजेंसी, पटियाला के स्टॉकिस्ट करण एंटरप्राइजेज, जीरकपुर के स्टॉकिस्ट अंशु लॉटरी एजेंसी द्वारा बेची टिकट में लगा और तीसरा प्राइज 5-5 लाख का लुधियाना के स्टॉकिस्ट संजय एजेंसी और 2 पांच लाख के पुरस्कार चंदर त्रेहण लॉटरी एजेंसी द्वारा बेचा गया और पांच लाख का बठिंडा के स्टॉकिस्ट रतन लॉटरी एजेंसी द्वारा बेचे टिकट में लगा।
विशेष डिस्ट्रीब्यूटर्स के वीरेंद्र खत्री ने बताया कि डियर लॉटरी 2022 से अब तक 30 करोड़पति और लगभग 450 से ज़्यादा लखपति बना चुकी है डियर लॉटरी में दिन में तीन बार जीत सकते हैं 1-1 करोड़ सिर्फ छह रुपए में।
|