Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » पंजाब विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन कॉन्फे्रंस 21 को : संधवां

पंजाब विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन कॉन्फे्रंस 21 को : संधवां

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

बोले, अगले सेशन से विधानसभा की समूची कार्यवाही हाईटेक और कागज रहित होगी –
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा : पंजाब विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) कॉन्फे्रंस – कम- वर्कशॉप 21 सितम्बर, 2023 को आयोजित करवाई जायेगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल के स्वरूप 21 और 22 सितम्बर, 2023 को सभी विधायकों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप लगाई जायेगी, जिसमें सभी विधायकों को नयी ऑनलाइन प्रणाली और प्रोजेक्ट सम्बन्धी सारी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मान 21 सितम्बर को नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन, पंजाब विधान सभा डिजिटल विंग, पंजाब विधान सभा वैबसाईट, नेवा वर्कशॉप और नेवा ब्रोशर का उद्घाटन करेंगे।
श्री संधवां ने बताया कि इस कॉन्फे्रंस – कम- वर्कशॉप में ऑनलाइन नोटिस सेक्शन और डिजिटल, ऑनलाइन प्रश्न प्रोसेसिंग और डिज़ीटाईजेशन मोड्यूल, ऑनलाइन हाऊस कमेटी मोड्यूल, रिपोरटजऱ् मोड्यूल आदि होने वाले अलग-अलग सेशनों में समूची प्रणाली सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी।
संधवां ने बताया कि अगले सेशन से पंजाब विधानसभा की समूची कार्यवाही हाईटेक और कागज़-रहित होगी। उन्होंने बताया कि अब समूह विधायक वातावरण- समर्थकीय पहल के अंतर्गत टैबलेट के द्वारा भाव कागज-रहित प्रणाली अपनाते हुए विधानसभा सेशनों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अब पंजाब विधानसभा सम्बन्धी जानकारी का आदान-प्रदान नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के द्वारा होगा। उन्होंने बताया कि नेशनल ई-विधान ऐप और कार्यवाही की लाइव वेबकास्टिंग के द्वारा लोगों की भागीदारी भी बढ़ेगी।
श्री संधवां ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) का उद्देश्य देश की सभी विधानसभाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है, जिसके साथ कई एप्लीकेशनों की उलझन के बिना एक विशाल डेटा डिपॉजि़ट्री बनाना है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सभी विधायकों के मेजों पर टेबलेट लाने का कार्य मुकम्मल कर लिया गया है, जिससे अब सदन की कार्यवाही ऑनलाइन होगी। उन्होंने कहा कि सदन की समूची जानकारी का आदान- प्रदान नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के द्वारा होगा और सदन के टेबल पर रखे जाने वाले कागज़-पत्र भी इलेक्ट्रॉनिक विधि के द्वारा ही रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली लागू होने से जहाँ कागज़ की बचत होगी, वहीं चौगिरदे को प्रदूषण से बचाने सम्बन्धी सरकार के प्रयासों में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे सदन के काम-काज में और अधिक पारदर्शिता आएगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd