चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब के जेल विभाग ने रविवार को खंडन किया कि रोड रेज मामले में सजा पाये कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को नशा मामले के एक आरोपी के साथ एक ही बैरक में रखा गया है। इस आशय की खबरें मीडिया में आई थीं कि पटियाला जेल में सिद्धू को कुछ समय के लिए पूर्व पुलिसकर्मी इंद्रजीत सिंह के साथ एक ही बैरक में रखा गया है।
जेल विभाग ने यहां जारी बयान में इन खबरों को ‘अप्रमाणित’ करार देते हुए जेल विभाग पर लगाये जा रहे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि जेल प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं की गई और विभाग की तरफ से प्रोटोकोल की सख़्ती से पालना की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि इन्द्रजीत सिंह अलग बैरक में बंद है।
प्रवक्ता के अनुसार पूर्व क्रिकेटर जिस बैरक में हैं, वहां कुछ और कैदी भी हैं लेकिन सिद्धू की सुरक्षा के मद्देनजर इन कैदियों की पृष्ठभूमि की अच्छी तरह जांच करने के बाद ही सिद्धू को इनके साथ रखा गया है। वर्ष 1988 के रोड रेज के एक मामले में, पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने पूर्व क्रिकेटर को एक साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद पहले स्वास्थ्य का हवाला देते हुए श्री सिद्धू ने कुछ हफ्ते का समय मांगा पर समय न मिलने पर शुक्रवार को पटियाला अदालत में आत्मसमर्पण किया और उन्हें पटियाला जेल भेजा गया।
|