नाभा/अशोक सोफत : ग्रुप हेडक्वाटर एनसीसी पटियाला व 3 पंजाब एयर स्क्वार्डन एनसीसी पटियाला के दिशानिर्देश से पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा के एनसीसी एयर विंग द्वितीय वर्ष के कैडेटों ने बेफ़ल रेंज, धबलान में .22 राइफल से फायरिंग का अभ्यास किया। इस फायरिंग अभ्यास पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा के 15 एयर विंग कैडेटों ने भाग लिया, जहाँ उन्हें सबसे पहले .22 राइफल के विभिन्न भागों से परिचित कराया गया। इसके बाद कैडेटों को राइफल को पकडऩा, निशाना साधना व फायरिंग के बारे में बताया गया। इस काम में सार्जेंट अतुल व सार्जेंट यादव ने कैडेटों को भरपूर सहयोग दिया। इस फायरिंग अभ्यास का उद्देश्य उत्तम कैडेट को चुनकर ग्रुप हेडक्वाटर भेजना था, ताकि वह आगे कम्पटीशन में भाग ले सके। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी शर्मा ने कैडेटों के प्रयास की सराहना की व आने वाले कम्पटीशन के लिए तैयार रहने के लिए कहा।
|