Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस का बुरा हाल, यात्रियों पर गिरा दरवाजे का पैनल

नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस का बुरा हाल, यात्रियों पर गिरा दरवाजे का पैनल

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस में अव्यवस्था की आए दिन शिकायतें सामने आती रहती हैं लेकिन अब तो हद हो गई। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि आज ट्रेन के एक कोच के दरवाज़े का पैनल तीन यात्रियों के ऊपर गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब एक महिला यात्री ने अमृतसर की यात्रा के दौरान ट्रेन का दरवाज़ा खोला।

No description available.

नई दिल्ली स्टेशन से अमृतसर की ओर ट्रेन शनिवार को रवाना होने के बाद कोच नंबर सी 13 में सीट नंबर 21 पर बैठी एक महिला यात्री ने दरवाजा खोला, तभी पैनल पर लगा स्टील और अन्य भारी सामान वाला पैनल उसके और सीट नंबर 2 और 3 पर बैठे यात्रियों पर गिर गया। हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं लेकिन यह घटना भारतीय रेल की चिंताजनक स्थिति को दर्शाती है। वहीं रेलवे अधिकारियों ने डैमेज कंट्रोल के लिए कवायद शुरू कर दी।

No description available.

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd