चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा आज रोटरी एवं ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर के सहयोग से वॉलंटरी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ मनीष राय, निदेशक रोटरी एवं ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर, ब्लड ट्रांसफ़्यूशन अफसर डॉ रोली अग्रवाल और उनकी टीम एवं एनएचपीसी की डॉ सरिता खुराना के सुपरविजन में एनएचपीसी द्वारा आयोजित इस रक्त दान शिविर को ब्लड सेंटर, सेक्टर 37-A में आयोजित किया गया।
इस रक्त दान शिविर का शुभारंभ एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक अशोक कुमार ग्रोवर द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 21 वॉलंटियर्स ने रक्त दान किया। जिन्हें रक्त दान के उपरांत एनएचपीसी के सौजन्य से रिफ़्रेशमेंट में जूस, फल इत्यादि प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। रोटरी एवं ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर के डॉ एवं कर्मियों ने एनएचपीसी द्वारा आयोजित इस जनकल्याण के कार्य की सरहाना की।
|