फरीदाबाद (उत्तम हिन्दू न्यूज): भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को निगम मुख्यालय और अपने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और यूनिटों में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ और फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0′ का आयोजन किया गया।
उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी नेनिगम मुख्यालय, फरीदाबाद में एनएचपीसी कार्मिकों’राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एनएचपीसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री संतोष कुमार भी उपस्थित रहे।इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम ‘रन फॉर यूनिटी’ और ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में एनएचपीसी के कार्मिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
|