Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » टेरर फंडिंग के खिलाफ पंजाब-हरियाणा में NIA की कार्रवाई, 10 जगहों पर रेड जारी

टेरर फंडिंग के खिलाफ पंजाब-हरियाणा में NIA की कार्रवाई, 10 जगहों पर रेड जारी

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े एक मामले में पंजाब और हरियाणा में 10 स्थानों पर छापेमारी की है।

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन केटीएफ के लिए धन जुटाने और सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी के लिए रची गई आपराधिक साजिश के सिलसिले में पंजाब में 9 स्थानों और हरियाणा में एक स्थान पर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि एनआईए ने पिछले साल 20 अगस्त को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

इसी मामले में एनआईए ने कनाडा स्थित ‘सूचीबद्ध आतंकवादी’ अर्श ढल्ला के दो ‘वांटेड’ करीबी सहयोगियों को इस साल 19 मई को फिलीपींस के मनीला से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया था।

पंजाब के रहने वाले अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमृत सिंह के रूप में पहचाने गए दोनों को एनआईए ने सुबह एक ऑपरेशन में पकड़ा था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd