Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » नक्सलियों को फंडिंग पर NIA का एक्शन, 8 जगहों पर मारा छापा

नक्सलियों को फंडिंग पर NIA का एक्शन, 8 जगहों पर मारा छापा

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): उत्तर प्रदेश में एनआई ने सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में 8 स्थानों पर एकसाथ छापा मार दिया है। आरोप लगाया जा रहा है कि इन ठिकानों से नक्सलियों को फंडिंग की जा रही थी, इसी को लेकर एनआईए ने छापेमारी की है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में जारी है।
बता दें कि एनआईए की टीम को इनपुट मिली थी कि युवाओं को बर्गला कर नक्सलियों को फंडिंग की जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर एनआईए की छापेमारी जारी है।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित एक घऱ में एनआईए ने आज मंगलवार की सुबह छापा मारा। एनआईए की टीम ने घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है उस तरफ से आवाजाही रोक दी गई है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd