अमृतसर (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में निहंग भेष में बदमाशों द्वारा पान बीड़ी बेचने वालों पर अत्याचार किया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रो चावला ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में कानून का नहीं निहंगों के भेष में गुंडों का राज चल हर है।
उन्होंने कहा कि शहर में पिछले तीन दिनों से हर रोज ऐसी घटना हो रही है कि निहंग या निहंग भेष में आकर अपराधी लोग पान बीड़ी वालों की दुकाने लूटते हैं। उनकी पिटाई करते हैं, पर कानून हाथ पर हाथ धरे बैठा है। उन्होने कहा कि किला भंगियां शक्तिनगर में तो हद हो गई जब पुलिस के अधिकारी ने ही कह दिया कि यह दुकान नहीं चल सकती।
पूर्व मंत्री ने कहा कि अमृतसर में सैकड़ों मांस—शराब की दुकानें, बूचड़खाने, क्लब, पब, जुए के अड्डे भरे पड़े हैं। यहां से अपराध पैदा होता है। सरकार यह सब बंद करवा नहीं रही तो फिर पान बीड़ी बेचने वालों को ही क्यों लूटा जा रहा है। उन्होने कहा कि करोड़ों लोग हिंदुस्तान के पान के पत्ते पूजा में रखते हैं, ठाकुर जी को भोग भी लगाते हैं। पान बेचना या खाना कोई अपराध नहीं। निहंग के कपड़ों में आने वाले गुंडों को सरकार काबू करें अन्यथा समाज में अपराधियों का बोलबाला हो जाएगा जिसे कभी सहन नहीं किया जा सकता।
|