Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » ग्रामीण विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कोई रुकावट : कुलदीप सिंह

ग्रामीण विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कोई रुकावट : कुलदीप सिंह

फगवाड़ा/शिव कौड़ा : आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान और सीनियर नेता दलजीत सिंह राजू ने पंजाब के पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ मुलाकात करके फगवाड़ा हलके के ग्रामीण विकास और ओर अन्य मसलों बारे चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान गांवों के विकास में उल्लेखनीय योगदान डाल रहे मगनरेगा कामगारों के बकाया मान भत्ते की अदायगी का मुद्दा भी प्रमुखता के साथ पंचायत मंत्री के समक्ष उठाया। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जोगिन्द्र सिंह मान को विश्वास दिलाया कि ग्रामीण विकास में कोई रुकावट नहीं आने दिया जाएगा। जरूरी विकास संबंधित ग्रांटें जल्दी रिलीज की जाएंगी और मगनरेगा कामगारों के बकाया मान भत्ते की जल्दी से जल्दी अदायगी कराने का वे प्रयास करेंगे। इस मुलाकात बारे फगवाड़ा में पत्रकारों को जानकारी देते हुए हलका इंचार्ज मान ने बताया कि ग्रामीण विकास के हर मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने पूरी रूचि दिखाई और आश्वासन दिया है कि अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवा कर गांवों को भी शहरों जैसी सुविधाएं देना भगवंत मान सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि पंजाब सरकार फगवाड़ा के ग्रामीण विकास के लिए जल्दी ही अनुदान का ऐलान करेगी। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd