Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » राहत की बारिश नहीं, अब सताएगी 42 डिग्री वाली भीषण गर्मी

राहत की बारिश नहीं, अब सताएगी 42 डिग्री वाली भीषण गर्मी

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): जून के पहले हफ्ते में गर्मी से राहत भले ही मिल गई हो लेकिन अब दिल्लीवालों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है लेकिन उससे उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की भविष्यवाणी की है। साथ ही तेज हवा चलने का भी अनुमान है।

दरअसल सोमवार रात हुई बारिश से मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से कम था। आईएमडी के मुताबिक आज (बुधवार) भी दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। वहीं आज का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं आज आठ से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार यानि 9 जून से 12 जून तक राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। वहीं 8 जून से तापमान तेजी से बढ़ेगा और 40 पार पहुंच जाएगा। बता दें कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 40, शनिवार को 41 और इसके बाद सोमवार को 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक अब दिल्ली को भीषण गर्मी से जल्दी राहत नहीं मिलने वाली।

सबसे बड़ी बात ये है कि आईएमडी ने कहा कि उमस भरी गर्मी अभी परेशान करेगी। क्योंकि मानसून में देरी की संभावना भी बन रही है। बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मानसून 29 जून तक आ जाता है। बता दें कि इस बार मार्च, अप्रैल और खासकर मई काफी ठंडी रही। इस बार मौसम ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके अलावा 20 सालों में मई में चौथी बार सबसे अधिक बरसात दर्ज की गई।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd