अजनाला (उत्तम हिन्दू न्यूज)-हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे, राजासांसी (अमृतसर) से शिमला के लिए फ्लाइट्स शुरू हो गई हैँ। एलायंस एयर की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार और शनिवार को शिमला के लिए उड़ान भरेगी। आज पहले दिन भी फ्लाइट ने उड़ान भरी। अमृतसर से शिमला का सफर 1 घंटे में तय किया जाएगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
फ्लाइट के शेड्यूल के अनुसार शिमला से अमृतसर की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8.10 बजे रवाना होगी और 9.10 बजे अमृतसर पहुंचा करेगी। अमृतसर से शिमला के लिए फ्लाइट सुबह 9.35 बजे उड़ान भरेगी और 10.35 बजे शिमला पहुंचेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को फायदा होगा।
|