कादियां/सूरी
ठीकरीवाल उच्चा में एनआरआई की ओर से पहला कबड्डी टूर्नामैंट करवाया गया जिसमें नामवर कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच बाबा नामदेव क्लब व बाबा विधि चंद क्लब के बीच खेला गया। इसमें बाबा नामदेव क्लब ने बाबा विधि चंद क्लब को हरा कर जीत लिया। कबड्डी कप मैच करवाने में मुख्य उपराला मनजिंदर सिंह द्वारा किया गया। एनआरआई युवक सुख संधू, बब्बू संधू, दीप संधू यूएसए की ओर से पहले स्थान पर रही विजेता टीम बाबा नामदेव क्लब को 51 हजार नकद राशि इनाम व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा जोबन संधू कनाडा, जशन संधू कनाडा की ओर से दूसरे स्थान पर रही टीम बाबा विधि चंद क्लब को 41 हजार नकद इनाम राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विधायक अमन शेर सिंह ने टीमों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया। उन्होंने एनआरआई भाइयों द्वारा करवाए इस कबड्डी कप की सराहना की और भविष्य में कबड्डी कप का आयोजन करवाने में अपनी तरफ से सहायता करने का आश्वासन दिया। इसी दौरान मैच के प्रबंधकों ने विधायक अमन शेर सिंह का भी विशेष सम्मान किया। यहां पर जरनैल सिंह समिति सदस्य ठिकरीवाल, आप जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह गिल, बटाला से आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रभारी डॉ. जगदीश सिंह संधू रजादा, जसवंत सिंह पूर्व सरपंच, हरजिंदर सिंह पूर्व सरपंच, सतनाम सिंह लम्बरदार, सूबेदार मेजर प्रताप सिंह ततला, सुखदेव सिंह बाजवा ,रशपाल सिंह फौजी, अमरबीर सिंह, मनजिंदर सिंह पंजाब पुलिस, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह, बूटा मसीह ठिकरीवाल, अभी , डॉ. हैरी, गुरविंदर सिंह बुट्टर कलां, मास्टर सतनाम सिंह सेखवां, गुरनाम सिंह सेखवां मौजूद रहे।
|