Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » नूंह हिंसाः कांग्रेस विधायक मामन खान को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

नूंह हिंसाः कांग्रेस विधायक मामन खान को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज)-नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। मामन खान इंजीनियर से पुलिस ने रिमांड के दौरान लिखित में लिए गए बयानों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए कहा, लेकिन मामन खान ने किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। मामन खान को अब सलंबा जेल में भेज दिया गया है।

मामन खान को 31 जुलाई को बढ़कली चौक पर हिंसा भड़काने के आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ में जुटी है। एक अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि मामन खान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अधिकतर सवालों के जवाब में वह कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता, मुझे याद नहीं है।’ राजस्थान से गिरफ्तार किए जाने से पहले मामन खान ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अंतरिम राहत की मांग की थी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd