Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

अमृतसर/दीपक मेहरा : ऐतिहासिक खालसा कॉलेज को भारत सरकार के शिक्षा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत वर्चुअल लैब की सुविधा के लिए नोडल सेंटर से सम्मानित किया गया है। अमृता वर्चुअल लैब्स, अमृता विश्वविद्यापीठम, केरल के सहयोग से कॉलेज में नोडल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर विज्ञान विभाग द्वारा वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 400 विज्ञान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने प्रिंसिपल डॉ. महल सिंह एवं कालेज के समस्त स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर भौतिकी विज्ञान वी लैब्स के प्रोजेक्ट मैनेजर और तकनीकी लीड सनीश पीएफ और अमृता वर्चुअल लैब्स, अमृता विश्वविद्यापीठम के कंप्यूटर विभाग में प्रशिक्षण सेशन के मुखी व प्रोजेक्ट सहायक शानमोल सीजे ने वरचुअल लैब की भूमिका और वर्चुअल लैब प्रयोगों के प्रदर्शन पर लेक्चर दिए गए। कार्यशाला के दौरान डीन साइंस (एचओडी फिजिक्स) डॉ. हरविंदर कौर ने छात्रों को समृद्ध जानकारी प्रदान करने के लिए बहुमूल्य समय देने के लिए सनीश और शनमोल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. जसजीत कौर रंधावा, डॉ. हरविंदर कौर, डॉ. हरभजन सिंह, डॉ. बलविंदर सिंह, डॉ. कमलजीत कौर, डॉ. अमित आनंद और संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd