गढ़शंकर /राजिंदर सिंह : गढ़शंकर के गांव बीरमपुर में एक मिट्टी से भरी ओवरलोड ट्रैकटर ट्राली के टायर के नीचे आने से पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिससे खफा लोगो ने गढ़शंकर में बंगा चौक पर शव रख कर तीन घंटे गढ़शंकर में जाम लगाए रखा। पुलिस ने ट्रैकटर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद और चालक को ग्रिफतार करने के बाद जाकर जाम खोला।
सुरिंद्र कुमार पुत्र भगत राम निवासी बीरमपुर ने पुलिस को दिए ब्यान के मुताविक कहाकि अवतार सिंह पुत्र सोहन लाल अपनी एकटिवा पर गढ़शंकर को किसी काम के लिए जा रहे थे। वह भी उनके साथ आपने बाईक पर स्वार होकर जा रहा था तो जब सैनियां के डेरे के निकट पहुंचे तो अवतार सिंह जैसे एकटिवा पर आगे निकलने लगा तो ट्रैक्टर ट्राली ने तेज गति व लापरवाही से कट मारा। जिससे अवतार सिंह ट्राली के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जिससे गुस्साए गांव वासियों ने गढ़शंकर पहुंच कर बंंगा चौक पर शव रख कर जाम लगा दिया और ट्रैकटर ट्राली के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रिफतार करने की मांग करने लगे।
डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंप दिया गया है। ट्रैकटर चालक ग्रिफतार कर लिया गया है और मालिक की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।
|