-विभाग 1 अक्तूबर से शुरू होने वाले सीजन के लिए निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा पंजाब सरकार ने 1 अक्तूबर, 2023 से शुरू हो रहे खरीफ मंडीकरण सीजन (केएमएस) 2023-24 के दौरान पात्र राइस मिल्लरों को अतिरिक्त धान सम्बन्धी रिलीज आर्डर (आरओ) जारी करने के लिए एक ऑनलाइन विधि तैयार की है।
आटोमेटिड रिलीज आर्डर मॉडयूल को ऑनलाइन लिंकेज के साथ जोड़ा गया है जिससे कार्य प्रणाली, पारदर्शिता, कुशलता और जवाबदेही को यकीनी बनाया जा सके। यह पहलकदमी मिल्लरों के लिए एक सुचारू और सुविधाजनक प्रणाली प्रदान करने के साथ-साथ खरीद कामों में ग़ैर-कानूनी या भ्रष्ट गतिविधियों की किसी भी तरह की संभावना को ख़त्म करेगी।
ख़ाद्य सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज यहां यह प्रगटावा करते हुए बताया कि आरओ की लेने के लिए प्राथमिकता क्रम आरओ इंटाइटलमैंट (अधिक से अधिक अलाट होने योग्य धान की फसल-मुफ़्त धान) होगा और उसके बाद केंद्र की तरफ से जाने वाली बराबर कटौती और धान की मुफ़्त अलाटमैंट होगी। मंत्री ने आगे कहा कि मिल्लर द्वारा दी गई अजऱ्ी पर पोर्टल के द्वारा स्वै-चालित प्रक्रिया के द्वारा गौर किया जाएगा, जिससे पूरी आरओ प्रक्रिया को सहज और मुश्किल रहित बनाया जा सकेगा। मिल्लर पिछली श्रेणी में इंटाईटलमैंट खत्म करने के उपरांत ही अगली श्रेणी में आरओ संबंधी अजऱ्ी दाखि़ल करने के योग्य होगा। योग्य राइट मिल्लर 1 अक्तूबर के बाद ही विशेष आरओ मंडियों से आरओ जारी करने के लिए अप्लाई करने योग्य होंगे जो दो बराबर हिस्सों में जारी किए जाएंगे। विभाग किसानों के लिए निर्विघ्न खरीद प्रक्रिया सम्बन्धी नये अनुभव को यकीनी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
|