जालंधर/अनिल डोगरा : विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ कुछ धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज संयुक्त रूप से वाल्मीकि चौक को जाम कर दिया। विभिन्न संगठनों का कहना था कि दिन प्रतिदिन महंगाई आसमान छू रही है। घरेलू गैस का सिलेंडर 1 हजार रुपए से ऊपर मिल रहा है। भारत में जिस तरह से महंगाई अनियंत्रित होती जा रही है, उससे श्रीलंका जैसा माहौल बनता दिखाई दे रहा है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आशा वर्कर से लेकर आंगनवाड़ी वर्कर तक बहुत सारे ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें मात्र 2500 से लेकर &000 हजार रुपए वेतन मिलता है। जो नेता और अधिकारी वातानुकूलित कमरों में बैठकर पालिसियां बनाते हैं, वह ढाई से & हजार रुपए में गुजारा करके दिखाएं। दिन प्रतिदिन खाने-पीने की चीजों से लेकर डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं।
घरों में रसोई का बजट बिगड़ चुका है। यदि लोग अब नहीं जागे तो फिर बहुत देर हो जाएगी। संयुक्त धरने में नेताओं ने कहा कि कम वेतन को लेकर रा’य सरकार और केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी भेजेंगे।
|