Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » पंजाब भर में प्लेसमेंट मुहिम के दौरान नौकरी हासिल करने के लिए पहुंचे 11 हज़ार से अधिक नौजवान

पंजाब भर में प्लेसमेंट मुहिम के दौरान नौकरी हासिल करने के लिए पहुंचे 11 हज़ार से अधिक नौजवान

सरकार नौजवानों को नौकरियों के अधिक से अधिक मौके प्रदान कर रही : अमन अरोड़ा
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा रोजग़ार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग द्वारा आज राज्य के सभी जिलों में कराई गई प्लेसमेंट मुहिम में नौकरी हासिल करने के लिए तकरीबन 11,268 इच्छुक नौजवानों ने हिस्सा लिया। इस मुहिम के दौरान नौकरियां हासिल करने के लिए नौजवानों में भारी उत्साह देखने को मिला।
प्लेसमेंट मुहिम को सफल करार देते पंजाब के रोजग़ार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य के नौजवानों में अथाह सामथ्र्य है और पंजाब सरकार नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे राज्य के पढ़े-लिखे नौजवानों को भविष्य में रोजग़ार के लिए दूसरे राज्यों या अन्य देशों में जाने की ज़रूरत महसूस न हो। उन्होंने कहा कि होनहार नौजवानों के विदेश जाने के रुझान को रोकने के लिए इस तरह की प्लेसमेंट मुहिमें समय की ज़रूरत हैं।
आज प्लेसमेंट मुहिम में वर्धमान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्पोरटसकिंग, एयरटैल, एसबीआई लाइफ, आदित्या बिरला लाईफ़, एचडीएफसी बैंक, एकसिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यैस बैंक, स्वराज और सोनालिका समेत कुल 419 प्रमुख रोजग़ारदाता शामिल हुए। इस विशाल प्लेसमेंट मुहिम के दौरान इच्छुक नौजवानों को 8000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक वेतन वाली कुल 10,317 नौकरियों की पेशकश की गई है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि रोजग़ार उत्पत्ति विभाग द्वारा नौकरी हासिल करने के इच्छुक नौजवानों और रोजग़ारदाताओं की सुविधा के लिए सभी जिलों में उचित प्रबंध किये गए थे और इस मुहिम ने रोजग़ारदाताओं के साथ-साथ नौजवानों को एक मंच मुहैया करवाया है। इस भर्ती मुहिम के ज़रिए पंजाब के लोगों प्रति राज्य सरकार की वचनबद्धता के अंतर्गत नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd