जालंधर/हेमंत कुमार : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित सेवा सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को काजी मंडी में शाइन ऑक्सफोर्ड स्कूल में बच्चों को कापियां,पेन और फ्रूट बांटे। सामाजिक कार्यकर्ता शालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों का भारत बनाने लगे हुए हैं जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का लक्ष्य था देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उसी कड़ी में भारत देश के प्रधानमंत्री गरीब लोगों को आवास योजना के तहत मकान बना कर दे रहे है और भी कई कार्य राष्ट्र के हित में कर रहे हैं। मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पूरा सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है। युवाओं को कहा कि मोदी जी के जीवन से नौजवान प्रेरणा लें और राष्ट्रहित के लिए कार्य में जुट जाएं।अजमेर सिंह बादल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल आंचल सोनी,कविता,वंदना,नेहा,रीना, शिवानी,कर्ण सोनी,नवीन भल्ला व आदि मौजूद थे।
|