जालंधर/हेमंत कुमार : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित सेवा सप्ताह के तहत तीसरे दिन मंगलवार को महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू में पौधारोपण करके मनाया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा की सभी भारत वासियों को मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सेवा कार्य में जुटना होगा और पौधे लगाकर पर्यावरण की संभाल करने की सभी से अपील की। सोसाइटी के प्रधान जोगिंदर सिंह अजैब ने कहा की नरेंद्र मोदी ने हर कार्य राष्ट्र के हित में किया है और उनकी करनी और कथनी में अंतर नहीं है।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,रमेश सोनी,सरवन कुमार शर्मा,तरलोचन सिंह,नवीन भल्ला,परमजीत सिंह,कवनवीर सिंह,सतीश नन्दा,हरमिंदर नोनी,मनोज बेरी,बिंदरपाल सिंह,अनुरीत कौर,बनीत साब उपस्थित थे।
|