नरवाना/जींद(उत्तम हिन्दू न्यूज)- आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रसिडेंट अनुराग ढांडा ने रविवार को नरवाना पहुंचकर प्रेसवार्ता की। इससे पहले उन्होंने डॉ. आंबेडकर भवन में जनसभा को संबोधित कर जींद में 8 जून को आयोजित तिरंगा यात्रा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि 8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले तो मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी इन खिलाड़ियों को डिनर पर बुलाते थे और कहते थे विनेश तुम तो हमारे घर की बेटी हो। आज वो घर की बेटी के मान सम्मान के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। भाजपा ने हरियाणा के लोगों के स्वाभिमान पर चोट की है। प्रदेश के लोग इसको देख रहे हैं। समय आने पर इनको करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा भाजपा किसान आंदोलन जैसे हालात जान बूझकर पैदा करना चाहती है। इनको फिर मुहं की खाने पड़ेगी। ये धीरे धीरे बड़ा आंदोलन बन रहा है। लोगों के मन में गुस्सा है। क्योंकि ये ऐसा आंदोलन बन जाएगा कि किसान आंदोलन की तरह सरकार को अपने कदम वापस खिंचने पड़ेंगे।
उन्होंने प्रदेश में पहली बार चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि 75 साल से जिन चीजों के लिए लोग संघंर्ष कर रहे हैं। बिजली, सड़क, पानी, स्कूल और अस्पताल यह लोगों की मूलभूत सुविधाएं हैं, जो लोगों को अभी तक नहीं मिल पाई है। आम आदमी पार्टी चाहती है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को सारी मुलभूत सुविधाएं मिले। आज स्कूलों का बुरा हाल है। बेरोजगारी में प्रदेश नंबर एक पर है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग इतने भोले हैं कि जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम से 24 घंटे की जगह 12 घंटे बिजली मांगते हैं और सीएम खट्टर कहते हैं नहीं 8 घंटे ही मिलेगी। उन्होंने सीएम खट्टर से कहा कि जितना मर्जी जोर लगा लीजिए 2024 आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश में सभी चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। पार्टी ने 1100 से ज्यादा लोगों के मजबूत संगठन का ऐलान कर चुकी है, आने वाले कुछ दिनों में ब्लॉक और गांव में कमेटी स्तर के संगठन का भी ऐलान किया जाएगा। जिसके बाद 10000 से भी ज्यादा लोगों की फौज हरियाणा में तैयार होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उन सभी ताकतों का मुकाबला करने के लिए तैयार है जिन्होंने लोगों को लुटकर 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में प्रदेश का डाल दिया है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री वही बनेगा जो आम घर से आम आदमी होगा और प्रदेश के लोगों की मर्जी से बनेगा। उससे पहले की लड़ाई जनता के मुद्दों पर है। अब पूर्व सीएम हुड्डा कहते हैं कि प्रदेश में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। जब हरियाणा में 10 साल राज किया तब वे कहां थे। तब उनका हाथ पकड़ने कौन आया था कि नहीं मुफ्त में बिजली मत दो। हुड्डा कहते हैं कि ये मेरा आखिरी चुनाव है फिर पांच साल बाद उनसे जवाब कौन लेगा। अब प्रदेश के लोग कांग्रेस के झूठ के झांसे में आने वाले नहीं हैं। भाजपा से प्रदेश के लोग त्रस्त हैं इसलिए लोग नए विकल्प को तलाश रहे है आम आदमी पार्टी उसके लिए तैयार है।
उन्होंने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक रेलवे कमेटी का मेंबर हैं। उन्होंने पिछली मीटिंग में ये मुद्दा उठाया था कि सरकार सबसे पहले सेफ्टी और सुरक्षा पर ध्यान दे। लेकिन उनकी बात की अनदेखी की गई। सरकार बिल्कुल भावहीन हो चुकी है। ये लोग बस वाहवाही लुटने में लगे हैं कि मैंने ये ट्रेन- मैंने ये ट्रेन शुरू कर दी। लेकिन आज इस हादसे की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। रेल मंत्री को तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में अगर हिम्मत है तो नगर निगम, नगर निकाय के चुनाव समय पर कराए। भाजपा चुनाव से भाग रही है। भाजपा के पन्ना प्रमुख पुराने हो चुके हैं। इनके पन्ने फाड़ने का काम आम आदमी पार्टी करेगी और 2024 में आप की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सतेंद्र जैन ने दिल्ली में अच्छे अस्पताल बनाए इसलिए उनको जेल में डाल दिया।
इस मौके पर स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी पुरुषोत्तम सरपंच, लोकसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलबाग नरवाना, स्टेट प्रेसिडेंट एससी सेल नरेश बागड़ी, स्टेट प्रेसिडेंट सीवाईएसएस आयुष खटकड़, स्टेट वाइस प्रसिडेंट व्यापार प्रकाष्ठ विरेंद्र प्रधान, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट एससी सेल अंजना वाल्मीकि, अमनदीप, मेवा सिंह, कुलदीप और सुखदेव मौजूद रहे।
|