Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » पैंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब ने की बैठक

पैंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब ने की बैठक

श्री आनंदपुर साहिब/गोपाल शर्मा : पैंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब के द्वारा लुधियाना में आज मीटिंग की गई। मैंबर के पद का इस्तेमाल कर उसमें गये गोपाल शर्मा जनरेशन सर्कल के अध्यक्ष ने बताया कि मीटिंग में पहले सब मैंबर्स के द्वारा नव गठित कमेटी को बधाई दी गई। इसके बाद पीएसपीएल के द्वारा जो पैंनशर्ज को 2016 के बाद रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को 2,45 का फार्मूला लगा कर पेंशन दी गई है, उसके संबंध में 2,59 का फार्मूला लगाकर पैंशन देने के लिए 25 मई को पीएसपीसीएल के साथ होने वाली मीटिंग में पास कराने के लिए कहा जाएगा। इसके इलावा बिजली मुआफी, 2& वर्षीय इंक्रीमेंट, डीएम की किश्तों का बकाया, मेडीकल बिल की रकम बढ़ाने के लिए, कैशलेश स्कीम का दोबारा शुरू करना तथा पंजाब के जिलों में स्थित अस्पतालों को इनके प्रति मंजूरी देना, पंजाब सरकार की और से मैडीकल बिलों की 50 हजार तक सीएम ओ को पास करने की बजाय एक लाख रुपए तक सी कार्यकारी अधिकारी को मंजूरी देना।
रेगुलर कर्मचारियों की भर्ती होनी चाहिए।
इस मौके अविनाश चंद्र शर्मा अध्यक्ष पैंशनर्ज एसोसिएशन, शविंदर सिंह सी उपाध्यक्ष, धनवंत सिंह जनरल सचिव, तिवारी उस सचिव, सिकंदर सिंह उपाध्यक्ष, मदन गोपाल शर्मा सचिव सर्कल रुपनगर, गोपाल शर्मा अध्यक्ष जनरेशन सर्कल, चमकौर सिंह, दविंद्र सिंह अध्यक्ष थर्मल पावर रुपनगर, अमरी सिंह, पहूलाल, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह प्रैस सचिव इत्यादि के इलावा और भी बहुत से लोग उपस्थित थे।
कैप्शन 22 एपीएस 01
मीटीग में भाग लेते पंजाब पेंनशर्ज कमेटी के सदस्य।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd