पुलिस प्रशासन विरुद्ध की नारेबाजी, लोगों ने रात को आरोपियों को खदेड़ा-
लगातार दो दिन से हाऊसिंग बोर्ड के लोगों की आ रही थी शिकायतें –
बीबीएन/किशोर ठाकुर : बद्दी शहर में लंबे समय से चल रही जिस्म फरोशी के ध्ंधे को लेकर अब लोगों ने स्वयं आगे आकर मोर्चा खोल दिया है। पिछले दो दिन से लोगों का विरोध जारी है। हद तो तब हो गई जब शहर के जागरूक लोगों व संस्थाएं रविवार रात नौ बजे घरों से निकले और जिस्मफरोशी को बढ़ावा देने वाले घर को बाहर से घेर लिया और जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। जब गुस्साए लोगों ने शक के आधार पर एक घर को घेर लिया तो पुलिस को बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा ताकि मारपीट की नौबत न आए। पुलिस ने किसी तरह लड़कियों को कड़ी सुरक्षा में वहां से निकाला और उनको पैदल ही पुलिस स्टेशन की ओर ले जाने लगे। इस दौरान वहां का प्रदर्शन एक धरने व जूलूस में बदल गया और नारेबाजी कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुलिस पर ऊचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। अग्रवाल सभा बीबीएन के प्रधान राजेश जिंदल, लघु उद्योग भारती के आजीवन सदस्य सन्नी जिंदल, पार्षद राहुल बंसल, हाऊसिंग बोर्ड सोसाईटी के अध्यक्ष संजीव कुमार कौशल, मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. संदीप कुमार सचदेवा ने कहा कि पुलिस को कई बार सूचनाएं दी गई लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। फलस्वरुप लोगों को जनहित व समाज हित को देखते हुए स्वयं सडक़ों पर उतरना पड़ा। हमारे बच्चों व बच्चियों में गलत संदेश जा रहा है लेकिन प्रशासन की ढिलाई के कारण जिस्म फिरोशी फल फूल रही है। इससे पहले भी बद्दी के लोगों ने शनिवार को भी पुलिस स्टेशन बद्दी का घेराव कर नारेबाजी की थी उस दिन भी पुलिस ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए आरोपी महिलाओं को गाड़ी में ले जाकर सुरक्षित स्थान पहुंचाया था। पुलिस का कहना है कि इस मामलों में बगैर सबूतों के हम लाचार हैं और जब कोई ग्राहक बनकर भेजा जाता है, तभी वो केस बनता है, वरना हमारे भी अदालत में हाथ खड़े होते हैं।
स्थानीय लोगों सन्नी, संजय भसीन, शिक्षिका रेणु भसीन, राजेश जिंदल, संजीव कौशल आदि ने कहा कि शहर के बीचों बीच मकान किराए पर लेकर इस घृणित धंधे को अंजाम दिया जा रहा है जो कि चिंताजनक है। शाम को ऐसे तिमंजिला मकानों के बार मेला लग जाता है और वहीं हमारे बच्चों का आना-जाना होता है। थोड़े से लालच के लिए महिलाओं की सरगना ऐसे काम को बढ़ावा देती है जो कि गलत है। इससे समाज में बुराई फैल रही है।
चार महिलाओं के आचरण के विरुद्ध मामला दर्ज : प्रियंक गुप्ता
इस विषय में डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि बद्दी पुलिस ने हिमाचल पुलिस एक्ट 2007 की धारा 114 के तहत चार महिलाओं पर मामला किया दर्ज। जुर्माना भरना पड़ेगा अन्यथा 8 दिन की सजा का है प्रावधान है। डीएसपी ने कहा कि शिकायत मिलते ही टीमें भेज दी जाती हैं और हर मामले में कानूनानुसार कार्यवाही की जाती है। वहीं, रात को मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने भी लोगों को शांत किया और उचित कार्रवाई का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि हम सजगता से कार्य कर रहे हैं।
|