Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » लोगों ने शहर को कूड़ा मुक्त करने का प्रण लिया

लोगों ने शहर को कूड़ा मुक्त करने का प्रण लिया

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

फगवाड़ा/आशीष गाँधी : जी डी आर डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, फगवाड़ा में जी डी आर दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम फगवाड़ा के सहयोग से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूल मैनेजमेंट प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ-साथ बहुत से वालंटियरों, युवा नेताओं और प्रसिद्ध सेलेब्रिटियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की जानकारी दी और सफाई का कार्य भी किया। उपस्थिति ने फगवाड़ा शहर को कूड़ा मुक्त करने का प्रण लिया और इसके उपरांत रैली निकाली गई जिसे हल्का फगवाड़ा इंचार्ज आम आदमी पार्टी सरदार जोगिंदर सिंह मान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ विशेष रूप से म्युनिसिपल कमिश्नर फगवाड़ा अमित कुमार पंचाल, जी डी आर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल मैडम माधवी और प्रसिद्ध गायक फिरोज खान शामिल हुए। यह रैली जी डी आर स्कूल से होती हुए शहर के प्रमुख इलाकों में पहुंची और लोगो को जागरूक किया।
म्युनिसिपल कमिश्नर फगवाड़ा अमित कुमार पंचाल ने छात्रों से समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया और स्वच्छता की सामाजिक आवश्यकता और सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पूजा शर्मा आई इ सी इ एक्सपर्ट द्वारा तैयार की गई इस रैली रूप रेखा ने एक कुशल प्रबंधन को दिखाया जिसकी सभी ने भरपूर प्रशंसा की। स्कूल चेयरमैन एडवोकेट अमित शर्मा ने सभी को जी डी आर दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अमित कुमार पंचाल म्युनिसिपल कमिश्नर फगवाड़ा, अजय कुमार सी एस आई, विकास वासदेव एस आई, मैडम पूजा शर्मा आई इ सी इ एक्सपर्ट, सनी गुप्ता एमआईएस एक्सपर्ट, डॉ. मंजीत सिंह प्रिंसिपल, रामगढिय़ा कॉलेज, एडवोकेट अमित शर्मा चेयरमैन, जीडीआर डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल, जसविंदर सिंह एएसआई, हेड कांस्टेबल परमजीत कुमार, हरमेश पाठक, प्रितपाल कौर तुली, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd