Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » फोनपे ग्रुप ने की अकाउंट एग्रीगेटर सेवाओं की शुरुआत

फोनपे ग्रुप ने की अकाउंट एग्रीगेटर सेवाओं की शुरुआत

नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): फोनपे ग्रुप ने भारतीय रिजर्व बैंक से एनबीएफसी एए लाइसेंस मिलने के बाद अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक फोनपे टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अकाउंट एग्रीगेटर (एए) सेवाओं के लॉन्च की भी घोषणा की है।

पीटीएसपीएल की अकाउंट एग्रीगेटर सेवा भारतीय उपभोक्ताओं को उनके सभी वित्तीय डेटा की सहमति और उन्हें साझा करने की अनुमति देगी, साथ ही बैंक विवरण, बीमा पॉलिसी और विनियमित वित्तीय संस्थानों या फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन यूजर के साथ कई उपयोग के मामलों जैसे कि ऋण के लिए आवेदन करना, नया बीमा खरीदना, निवेश सलाह प्राप्त करना आदि की भी अनुमति देगी। उपभोक्ता सीधे फोनपे ऐप से भी किसी भी चल रही डेटा सहमति का अनुरोध, रोक या निरस्त कर सकते हैं।

पीटीएसपीएल पहले से ही कई वित्तीय सूचना प्रदाताओं जैसे यस बैंक, फेडरल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आदि के साथ एकीकृत हो चुका है। बड़े बैंकों सहित कई अन्य वित्तीय सूचना प्रदाताओं के जून के अंत से पहले एकीकृत होने की संभावना है। पीटीएसपीएल ने एफआईयू मार्केट के लिए अपना प्रोडक्ट सूट और एपीआई भी लॉन्च किया है और वह विनियमित वित्तीय संस्थानों के साथ एकीकरण की प्रक्रिया में है ताकि वे यूजर के एफआईपी से रीयल-टाइम डेटा प्राप्त करने के लिए अपने यूजर से सहमति लेना शुरू कर सकें।

उपभोक्ताओं को नए अकाउंट एग्रीगेटर सेवा के बारे में जल्द और सरल तरीके से जानकारी प्रदान करने के लिए पीटीएसपीएल ने फोनपे प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है, तथा साथ ही यह फोनपे उपभोक्ता ऐप के भीतर एक एए माइक्रो-ऐप भी प्रदान किया गया है। यह फोनपे यूजर को रजिस्टर करने और एक नया इंटरऑपरेबल एए हैंडल क्रिएट करने की अनुमति देता है। फोनपे यूजर फोनपे ऐप के होमपेज पर ‘चेक बैलेंस’ विकल्प पर अपने बैंक स्टेटमेंट को तुरंत एक्सेस करने में सक्षम होंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd