Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » शिमला के चौपाल में खाई में गिरी पिकअप, 2 व्यक्तियों की मौत, 1 गंभीर घायल

शिमला के चौपाल में खाई में गिरी पिकअप, 2 व्यक्तियों की मौत, 1 गंभीर घायल

शिमला/ऊषा शर्मा : शिमला के चौपाल उपमंडल में पिकअप गहरी खाई में गिरने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। ये दुर्घटना सोमवार सुबह चौपाल-नेरवा संपर्क मार्ग पर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बमटा बाबर में एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप में तीन लोग सवार थे, जिनमें नेपाली मूल के एक व्यक्ति और एक स्थानीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा घायल हुआ और उसका चौपाल स्थित अस्पताल में ईलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान मनोज (&2) निवासी चौपाल और नेपाली मूल के कुल्दीप (52) के रूप में हुई है जबकि नेपाली मूल का चंदन घायल है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना चौपाल को दी। इस मौके पर एसएचओ चौपाल और अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd