Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » परिणीति और राघव के ‘हल्दी’ रस्म की तस्वीरें आई सामने, इंटरनेट पर खूब हो रही वायरल

परिणीति और राघव के ‘हल्दी’ रस्म की तस्वीरें आई सामने, इंटरनेट पर खूब हो रही वायरल

मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज): बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के ‘लीला पैलेस’ में शादी रचाई थी। शादी के बाद लगातार एक के बाद तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। इस कड़ी में परिणीति और राघव के ‘हल्दी’ समारोह की फोटो सामने आई है।

Image

फोटो में परिणीति मुस्कुरा रही हैं और राघव चड्ढा बगल में बैठे हैं। एक्ट्रेस ब्राइट पिंक कलर के आउटफिट में दिख रही हैं। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग एथनिक जैकेट पेयर की थी, जिस पर मिनिमल गोल्डन कढ़ाई है। उन्होंने व्हाइट हेयरबैंड और बड़े गोल्डन झुमकों से अपने लुक को पूरा किया।

वहीं, राघव उनके बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना है। उनके हल्दी लगी है। वे अपने दोस्तों और परिवार से घिरे हुए बैठे हैं। फोटो परिणीति के एक फैन पेज द्वारा साझा की गई थी।

Image

इससे पहले, शुक्रवार को परिणीति ने अपने सोशल मीडिया पर वेडिंग सेरेमनी से एक स्पेशल क्लिप साझा की थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ”मेरे पति के लिए, सबसे महत्वपूर्ण गाना जो मैंने गाया है… ‘तेरी ओर चलना, बारात से छिपना’ ये शब्द गाना… मैं भी क्या कहूं..ओ पिया, चल चलें आ।”

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd