Sunday, June 4, 2023
ई पेपर
Sunday, June 4, 2023
Home » थॉमस कप विजेता टीम से मिले PM मोदी, चैंपियंस ने साझा किया अनुभव

थॉमस कप विजेता टीम से मिले PM मोदी, चैंपियंस ने साझा किया अनुभव

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से अपने आधिकारिक आवास ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ पर मुलाकात की। थॉमस कप जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश की ओर से पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे हुआ करती थी। भारतीयों ने कभी इस खिताब का नाम भी नहीं सुना होगा, लेकिन आज आपने इसे देश में लोकप्रिय कर दिया है।

मोदी ने कहा कि इस भारतीय टीम ने यह जज्बा जगाया है कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने चिराग, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय से भी बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि आज लक्ष्य सेन ने अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने फोन पर कहा था कि मिठाई खिलाऊंगा। आज वह मेरे लिए मिठाई लेकर आए हैं। लक्ष्य ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान उनको फूड पॉइजनिंग हो गया था। इस वजह से वह तीन मैच नहीं खेल पाए थे। लक्ष्य ने कहा कि शायद एयरपोर्ट पर कुछ गलत खा लिया होगा, इसलिए ऐसा हुआ।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे बैडमिंटन चैंपियनों के साथ बातचीत की, जिन्होंने थॉमस कप और उबर कप के अपने अनुभव साझा किए। खिलाड़ियों ने अपने खेल के विभिन्न पहलुओं, बैडमिंटन से परे जीवन और बहुत कुछ के बारे में बात की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd